एवोकाडो ऑयल बालों को झड़ने से रोकता है

एवोकाडो ऑयल के बारे में, तो आपने हजारों बार सुना होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसके इसके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं।

खानपान की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कई बार बालों की शाइन चली जाती हैं। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।

ये प्रोडक्ट्स कई बार बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालो को नैचुरल तौर पर मजबूत और शाइनी बनाने के लिए एवोकाडो ऑयल का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

एवोकाडो ऑयल को सीरम की तरह भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार मार्केंट में उपलब्ध सीरम लगाने से बाल झड़ने लगते हैं और रूखे भी हो जाते हैं।

ऐसे में बालों को मुलायम बनाने के लिए इस ऑयल को हेयर सीरम की तरह भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद ओमेगा-3 और ओमेगा-9 फैटी एसिड बालों को पोषण देते हैं और उन्हें उलझने से रोकते हैं।

एवोकाडो ऑयल की मदद से स्कैल्प की मालिश भी की जा सकती है। इस तेल से बालों की मसाज करने से ये डैमेज से प्रोटेक्ट करता है और ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करके बालों की ग्रोथ में मदद करता है।

ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.