पपीते से करें घर पर फेशियल, चेहरे पर आएगा निखार

हर कोई खूबसूरत और निखरी त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। कई लोग पार्लर जाकर फेशियल भी करवाते हैं।

फेशियल करने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और त्वचा की गहराई से सफाई होती है। साथ ही, फेशियल से चेहरे पर निखार भी आता है। लेकिन पार्लर में फेशियल करवाना काफी महंगा पड़ सकता है।

वहीं, कुछ लोगों को पार्लर में फेशियल करवाना पसंद नहीं होता है। ऐसे में आप चाहें तो सिर्फ 20 मिनट में घर पर ही पपीते से फेशियल कर सकते हैं।

पपीता विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमटरी गुणों से भरपूर होता है। पपीते में पपैन नामक तत्व मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों को मिटाने के लिए फायदेमंद माना जाता है।

पपीते से फेशियल करने से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं। पपीता त्वचा की रंगत सुधारने में भी मदद करता है। इससे आपके चेहरे पर निखार और इंस्टैंट ग्लो आता है।

पपीता फेशियल में सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग करना बहुत जरूरी है। क्लींजिंग करने से चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी और और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर आ जाता है।

ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.