गुलाब सूखने पर इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

बाजार में होंठों की डार्कनेस कम करने के लिए कई केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन जब इनका इस्तेमाल किया जाता है तो रिजल्ट न के बराबर होता है। 

होंठ काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें सिगरेट पीना, गर्म चीजों का सेवन, पानी की कमी और कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शामिल है। 

होंठों की डार्कनेस दूर करने के लिए आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को मिक्सी जार में डालकर महीन पीस लें। अब 1 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को रोजाना कम से कम 10 मिनट के लिए होंठों पर लगाएं। 

गुलाब की पंखुड़ियों को दरदरा पीस लें और इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह अपने होंठों पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से होंठों की मसाज करें। 

गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में कॉफी और जैतून का तेल मिलाकर भी आप होंठों के लिए स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इस स्क्रब से अच्छे से अपने होंठों पर मसाज करें और फिर पानी से साफ करें।

खीरे के रस में गुलाब की पंखुड़ियों का 1 चम्मच पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इससे अपने होंठों पर कम से कम 2 मिनट तक स्क्रब करें।

ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.