डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं नींबू और एलोवेरा

बालों में डैंड्रफ की समस्या होने की समस्या कई कारणों से देखने को मिल सकती है। अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग बालों की पर्याप्त देखबाल नहीं करते हैं।

न तो वे बालोंं में तेल लगाते हैं और न ही सिर को साफ रखते हैं। जब ऐसा होता है, तो  धूल-मिट्टी, प्रदूषण आदि पसीने के साथ मिलकर हमारे स्कैल्प में जमा हो जाते हैं।

लंबे समय तक सफाई न होने पर स्कैल्प में फंगस, डेड स्किन और एलर्जी आदि का कारण बनता है। जिससे स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या भी देखने को मिलती है।

हालांकि कुछ लोगों में ड्राई स्कैल्प के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। जो लोग स्कैल्प में तेल बहुत कम लगाते हैं, या गर्म पानी से सिर धोते हैं उनमें में डैंड्रफ काफी आम है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! नींबू और एलोवेरा हम में से ज्यादातर लोगों के ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा हैं। लेकिन डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में दोनों ही बहुत प्रभावी हैं, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, यह स्कैल्प की डेड स्किन, हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को हटाने में बहुत प्रभावी है। वहीं, नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है, यह फंगस को जड़ से साफ करता है।

ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.