पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) एक बेहद सामान्य समस्या है, जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। यूटीआई को आम भाषा में यूरिन इंफेक्शन भी कहा जाता है।

आमतौर पर, महिलाओं में यूटीआई की समस्या ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पुरुषों को यूटीआई नहीं हो सकता है।

यूटीआई एक तरह का ब्लैडर इंफेक्शन है, जो क‍िडनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग आदि जगहों पर सबसे ज्‍यादा होता है। यूटीआई होने पर पेशाब के दौरान तेज जलन और दर्द हो सकता है।

पुरुषों में यूटीआई होने का एक सबसे प्रमुख लक्षण है - बार-बार पेशाब आना। यूरिन इंफेक्शन की चपेट में आने पर पुरुषों को बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है।

पुरुषों में यूटीआई होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव हो सकता है। कई बार यूरिन इंफेक्शन के कारण कमर दर्द की समस्या भी हो सकती है। हालांकि, पेट या कमर दर्द कई बार अन्य कारणों से भी होता है।

पुरुषों में यूटीआई की समस्या होने पर पेशाब करते समय तेज दर्द और जलन महसूस हो सकता है। कई बार दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।

ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.