क्या चाय में पानी मिलाकर पीने से दस्त ठीक होता है?
खानपान में गड़बड़ी और इन्फेक्शन की वजह से डायरिया और दस्त की समस्या हो सकती है। दस्त और डायरिया की वजह से आपका शरीर बहुत कमजोर हो जाता है।
इसकी वजह से शरीर में पानी के कमी भी हो जाती है। डायरिया या दस्त लगने पर सबसे पहले लोग घरेलू नुस्खों को आजमाते हैं।
पुराने जमाने में लोग ज्यादातर समस्याओं का इलाज पारंपरिक तरीके से करते थे, लेकिन अब न तो लोगों का खानपान वैसा है और न ही जीवनशैली उतनी ठीक है।
इसकी वजह से घरेलू नुस्खों से भी लोगों को कोई फायदा नहीं मिलता है। दस्त या डायरिया की समस्या में लोग चाय में पानी डालकर पीने की सलाह देते हैं।
वैसे तो दस्त, डायरिया या पेचिस की परेशानी होने पर आपको डॉक्टर की सलाह लेकर खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
लेकिन आज भी तमाम लोग दस्त रोकने या पेचिस जैसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आधा गिलास चाय में आधा पानी मिलाकर पीते हैं।
बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, "दस्त, पेचिस या डायरिया जैसी समस्या सिर्फ खानपान में गड़बड़ी से ही नही होती है।
ऐसी ही और भी जानकारी जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लीजिए.